मेदिनीनगर: रविवार को मगध सम्राट जरासंध जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षेत्रीय महासभा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया.सुबह में मगध सम्राट जरासंध जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. यजमान के रूप में डॉ गणेश प्रसाद चंद्रवंशी व उमेश चंद्रवंशी थे.
पूजा के बाद शोभायात्रा निकाली गयी. सुसज्जित वाहन पर जरासंध जी की प्रतिमा को विराजमान किया गया. शोभायात्रा पूरे शहर में भ्रमण किया. इसके बाद नगर भवन में सम्मेलन शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पवनदेव चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी, युगल किशोर ने संयुक्त रूप से किया. पूजा समिति के स्वागताध्यक्ष नगर पर्षद के उपाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार उर्फ बाबू ने अतिथियों का स्वागत किया. शॉल देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री पवनदेव चंद्रवंशी ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध जी का गौरवशाली इतिहास रहा है. लेकिन इस बात पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करने की जरूरत है कि हमारे पूर्वज किस स्थिति में थे और आज हम सभी की स्थिति क्या है. यह सब जागरूकता व एकजुटता के अभाव में हुआ है.
चंद्रवंशी समाज के सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व शैक्षणिक स्थिति में बदलाव आये इसके लिए जरूरी है समाज के लोगों को जागरूक होना. प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान संभव नही है. चंद्रवंशी समाज के लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को हरहाल में बेहतर शिक्षा दें. शिक्षा से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है. विशिष्ट अतिथि युगल किशोर, जिप सदस्य शैलेद्र कुमार शैलू ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के लोगों की उत्थान के लिए प्रबुद्धजनों को सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत है. स्वागताध्यक्ष नगर पर्षद के उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने कहा कि समाज के लोगों के विकास के लिए सबको प्रयास करना होगा. एकजुटता दिखानी होगी, तभी राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में उत्थान होगा. सम्मेलन में शामिल लोगों ने जरासंध जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन किया. जयंती के अवसर पर चंद्रवंशी समाज के स्कूली बच्चों के बीच क्विज, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता हुई.
मैट्रिक, इंटर व स्नातक की परीक्षा में बेहतर करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. मैट्रिक में अनुराग सिंह, सारिका वर्मा, इंटर में अभिराज मैहर, स्नातक कामर्स में कल्याणी प्रिया, इच्छा प्रिया को सम्मानित किया गया. जयंती समारोह की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ रामजी ने की. संचालन महासभा के महामंत्री डॉ महेंद्र वर्मा व रामानुज प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इसे सफल बनाने में हरिदास वर्मा, इंद्रराज आनंद, सुधीर कुमार चंद्रवंशी, विजय कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद हीरामणी राम, प्रदीप अकेला, धीरज राज प्रसाद, पूर्व पार्षद डॉ रामनरेश, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, सुधीर, लल्लू राज चंद्रवंशी, रामनाथ चंद्रवंशी,रंजन कुमार सिंह, शंभू चंद्रवंशी, सतीश कुमार, अजीत कुमार, डॉ कुंती वर्मा, रंजनी देवी, पूजा, सुनीता, प्रभा देवी, उर्मिला देवी, बलिराम चंद्रवंशी, ज्ञानेश कुमार, मनोज, अजय आदि सक्रिय थे.