11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया अंचल कार्यालय का घेराव

हुसैनाबाद,पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड की बनियाडीह बराही पंचायत के कुडवा गांव ग्रामीणों ने मंगलवार को हुसैनाबाद अंचल कार्यालय का घेराव किया. अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.ग्रामीणों का आरोप है कि इस पंचायत के कुड़वा गांव में 14 एकड़ 97 डिसमिल गैर-मजुरूआ भूमि पर अवैध कब्जा गांव के कुछ लोगों ने किया है. इसको लेकर […]

हुसैनाबाद,पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड की बनियाडीह बराही पंचायत के कुडवा गांव ग्रामीणों ने मंगलवार को हुसैनाबाद अंचल कार्यालय का घेराव किया. अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.ग्रामीणों का आरोप है कि इस पंचायत के कुड़वा गांव में 14 एकड़ 97 डिसमिल गैर-मजुरूआ भूमि पर अवैध कब्जा गांव के कुछ लोगों ने किया है. इसको लेकर कई बार अंचल पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की जा रही थी.

लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उक्त भूमि पर जबरन कब्जा किये गये लोगों द्वारा ट्रैक्टर से जोताई कर खेती की जा रही है. उक्त प्रस्तावित भूमि पर केंद्रीय विद्यालय ,स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण नहीं हो पा रहा है. इसके चलते पंचायत में कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. घेराव कर रहे ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे को अवैध कब्जा रोकने को लेकर मांग पत्र सौंपा. सीओ ने आश्वस्त कराया कि गैर-मजरूआ मालिक भूमि पर से अवैध दखल कब्जा हटाया जायेगा.

सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. अंचल कार्यालय घेराव का नेतृत्व पंसस सदस्य राजकुमार ठाकुर कर रहे थे. मौके पर अशोक राम, प्रेम प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, पप्पू यादव ,ललन यादव ,अनिल राम,अरविंद पासवान ,जितेंद्र चौहान ,पंचम कुमार ,सरस्वती देवी, विमला देवी ,मालती देवी, शोभा देवी के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें