11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल रही है संसदीय क्षेत्र की तसवीर : बीडी राम

मेदिनीनगर: रविवार को पलामू सांसद वीडी राम व विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने छतरपुर व पाटन प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में चार ग्रामीण सड़क की आधारशिला रखी. इन सड़कों में पाटन चिल्हो पथ भी शामिल है. करीब सात साल पहले पाटन-चिल्हो पथ का निर्माण ग्रामीणों ने श्रमदान से […]

मेदिनीनगर: रविवार को पलामू सांसद वीडी राम व विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने छतरपुर व पाटन प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में चार ग्रामीण सड़क की आधारशिला रखी. इन सड़कों में पाटन चिल्हो पथ भी शामिल है. करीब सात साल पहले पाटन-चिल्हो पथ का निर्माण ग्रामीणों ने श्रमदान से किया था.

इस पथ के निर्माण हो जाने से जहां पाटन-छतरपुर प्रखंड जुड़ेंगे, वहीं पाटन से औरंगाबाद व वाराणसी की दूरी भी कम हो जायेगी. बताया गया कि पिछले तीन वित्तीय वर्ष में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पचास करोड़ रुपये की लागत से 84 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद वीडी राम ने कहा कि पलामू-गढ़व़ा के आर्थिक विकास के लिए ग्रामीण सड़कों का निर्माण जरूरी है. केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ उच्च पथों का भी निर्माण हो रहा है.

पलामू संसदीय क्षेत्र में विकास का बेहतर माहौल तैयार हुआ है. केंद्र व राज्य सरकार के प्रयास से उन गांवों तक विकास की रोशनी पहुंच रही है, जो आज तक उपेक्षित रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता की आशा, आकांक्षा की कसौटी पर खरा उतरते हुए वह पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं.

क्योंकि जन विश्वास की रक्षा कर विकास का माहौल तैयार करना उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पाटन-चिल्हो पथ के निर्माण से पाटन व छतरपुर दोनों प्रखंड सड़क मार्ग से जुड़ जायेंगे. दोनों प्रखंडों की दूरी कम होगी. पाटन-चिल्हो पथ के पक्कीकरण होने से उन्हें बेहतर संतुष्टि मिल रही है.

उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित इलाकों में विकास की गति तेज हो, इसके लिए सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. जिन पथों का शिलान्यास हुआ, उसमें कउव्वल से कसियाही, कुरकुटा,तेलाड़ी से पिंडेलवा का नाम शामिल है. इन सड़कों के निर्माण पर आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे. मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, हरेंद्र सिंह, अखिलेश पांडेय, ईश्वरी पांडेय, कृष्णा सिंह, युवा नेता प्रशांत किशोर, उज्जवल कुमार, अशोक सोनी, शंभू प्रसाद, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें