मेदिनीनगर : पडवा थाना क्षेत्र स्थित लोहडा के डूजा व पूजा कुमारी के इंटर साइंस कीपरीक्षा में मिली सफलता से घरवाले काफी खुश है. प्रारंभिक दौर से डूजा और पूजा पढ़ने में काफी मेधावी हैं.
राज्य मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में दोनों जिला टॉपर रही हैं. दोनों मैट्रिक परीक्षा के टॉप टेन में भी शामिल थीं. डूजा और पूजा के दादा मदनमोहन मिश्र ने कहा कि उन्हें अपने पोतियों पर नाज है. गांव की लड़कियां बेहतर कर सकती हैं, इसका उदाहरण उनलोगों ने पेश किया है. गांव में रहनेवाली लड़कियों को भी आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर मिलेगा.