मंगलवार को साहित्य समाज चौक स्थित राजा भाऊ स्मृति भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि इस वर्ष आरएसएस की देखरेख में अभियान चलाया जा रहा है. देश स्तर पर दो अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक स्वदेशी जागरण पखवारा का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से लोगों को बताया जायेगा कि चीन निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने से क्या हानि है. स्वदेशी जागरण पखवारा के तहत विद्यालय व कॉलेजों के अलावा गांव व मुहल्लों में संपर्क अभियान चलाया जायेगा.
लोगों से संपर्क कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने व चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने का आग्रह किया जायेगा. संपर्क अभियान के अलावा जगह-जगह नुक्कड़ सभा, विचार गोष्ठी की जायेगी. इसके अलावा बैनर, पोस्टर,होडिंग लगाये जायेंगे व लोगों के बीच परचा वितरण किया जायेगा. 29 अक्तूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्तर पर रैली आहूत की गयी है. उन्होंने बताया कि जब लोग जागरूक होंगे, तो चीन निर्मित वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगेगी और सरकार पर भी दबाव बनेगा. मौके पर भाजयुमो का प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल सिंह, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय ओझा, अभाविप के प्रांत एसएफडी प्रमुख प्रिंस पांडेय, जिला एसएफडी प्रमुख सतीश तिवारी, कृष्णकिशोर सहित अन्य लोग मौजूद थे.