चतरा : सड़क के किनारे पांच घंटे तड़पता रहा मरीजइटखोरी 1-सड़क के किनारे पड़ा मरीज.इटखोरी 2 में . पुनः स्वास्थ्य केंद्र में ले जाते लोगप्रतिनिधिइटखोरी : कान्हाचट्टी के राजपुर गांव के मिट्ठू भुइयां बुधवार को एंबुलेंस के अभाव में पांच घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सड़क के किनारे जमीन पर तड़पता रहा. इस दौरान उसके साथ मौजूद पत्नी पुतुल देवी व दो बच्चे बिक्रम व हरिओम पूरी तरह बेबस थे. जब इसकी सूचना एसडीओ नंद किशोर लाल व सीओ रंजीत लोहरा को दी गयी, तो आनन-फानन में मिट्ठू को पुनः स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर परिजन किसी तरह उसे बाइक पर बैठा कर ले गये. मिट्ठू भुइयां को टीबी है. पत्नी ने बताया, मंगलवार शाम को इलाज के लिए आये थे. रात भर अस्पताल में रहने के बाद सुबह घर जाने की बात कही गयी. वाहन के इंतजार में सुबह छह से 11 बजे तक सड़क के किनारे बैठे रहे, पर कोई साधन उपलब्ध नहीं कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन ठाकुर ने बताया कि एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. किसी भी मरीज को घर पहुंचाने का प्रावधान नहीं है. खाना केवल धातृ महिला को दिया जाता है.
BREAKING NEWS
चतरा : सड़क के किनारे पांच घंटे तड़पता रहा मरीज
चतरा : सड़क के किनारे पांच घंटे तड़पता रहा मरीजइटखोरी 1-सड़क के किनारे पड़ा मरीज.इटखोरी 2 में . पुनः स्वास्थ्य केंद्र में ले जाते लोगप्रतिनिधिइटखोरी : कान्हाचट्टी के राजपुर गांव के मिट्ठू भुइयां बुधवार को एंबुलेंस के अभाव में पांच घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सड़क के किनारे जमीन पर तड़पता रहा. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement