इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता डाली पंचायत के मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने की. समारोह में डीसी श्री कुमार ने कहा कि 50 साल एक लंबा वक्त होता है. कोई भी काम शुरू करना तो आसान होता है, लेकिन उसे निरंतर जारी रखना काफी मुश्किल भरा काम है. लेकिन मुश्किल भरा काम को वैसे लोग भी करते हैं, जिनके मन में कुछ कर गुजरने का जुनून होता है. इस दृष्टिकोण से विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने जो कार्य किया है, वह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. डीसी ने कहा कि न सिर्फ आज भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पर्यावरण की रक्षा को लेकर लोग चिंतित है.
50 साल पहले यदि कौशल ने यह सोचा था कि पौधरोपण किया जाना जरूरी है, तो यह दूरदर्शिता का भी परिचायक है. पलामू जैसे इलाके के लिए यह आवश्यकता है. निमिया ड्राइजोन इलाके के रूप में चिह्नित है. उस इलाके में यदि पौधरोपण होगा, तो स्थिति में बदलाव आ सकता है. पौधरोपण से न सिर्फ वर्तमान सुधरेगा, बल्कि आने वाले पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा.