जिम्मेवारी जिन्हें मिलती है, उनके मन में यह भाव जरूर होना चाहिए कि जो जिम्मेवारी मिली है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वह्न करेंगे. इस तरह का भाव यदि जीवन के प्रारंभिक दौर में ही मिले, तो वह आगे भी काम करती है. इससे बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण होता है.
न्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने शपथ ग्रहण आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि बच्चे भविष्य होते है. इसलिए उनके मन में यह भाव भरा जाना जरूरी है कि जीवन में अपने दायित्व के निर्वह्न के प्रति ईमानदार होना आवश्यक है. क्योंकि के प्रगति के राह पर वैसे लोग आगे बढ़ते है जो अपने दायित्व के प्रति ईमानदार होते है.
शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के चारों हाउस जॉय हाउस, लव हाउस, पीस हाउस एवं ट्रूथ हाउस ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के निर्वह्न के लिए शपथ ली. विद्यालय के नए हेड बॉय नितेश कुमार सिन्हा और हेड गर्ल नम्रता के साथ-साथ सहायक हेड बॉय चंदन कुमार एवं सहायक हेड गर्ल आकांक्षा कुमारी को भी शपथ दिलायी गयी. इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थी प्रितम प्रबल को इवेन्ट हेड, हीरा फातमी को एडिटिंग हेड, अमित शर्मा, को म्युजिक हेड, सौरभ गुप्ता को लिटररी हेड, राजन कुमार को कोरियोग्राफी हेड, साक्षी सिंह को क्रिएटिव हेड, आलोक कुमार खाखा एवं रिया कुमारी को फोटोग्राफी हेड हर्षित पाठ एवं स्पोर्टस हेड नरेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया.