श्री पांडेय ने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक कार्यों में बखूबी ईमानदारी से काम करने वाले को अभिभावक संघ सम्मानित करेगा, ताकि पुलिसकर्मियों को मनोबल हमेशा ऊंचा बना रहे. श्री पांडेय ने बताया कि छहमुहान स्थित दोनों बच्चें अपने माता-पिता से बिछुड़ गये थे. बच्चे रो रहे थे. पुलिस जवानों ने दोनों बच्चों को समझा कर शांत कराया. काफी प्रयास के बाद उनके घर तक पहुंचाने में सफल रहे. दोनों बच्चे मुसलिम नगर के थे.
BREAKING NEWS
अभिभावक संघ पुलिसकर्मियों को करेगा सम्मानित
मेदिनीनगर. अभिभावक संघ के अध्यक्ष सह उच्च न्यायालय के अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय ने कहा कि यातायात पुलिसकर्मी मुकेश शर्मा व संतोष गुप्ता को सम्मानित करेगा. उन्होंने कहा कि भूले हुए बच्चों को उनके माता-पिता तक पहुंचा कर फर्ज निभाने का काम किया है. यह काफी सराहनीय प्रयास है. पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास […]
मेदिनीनगर. अभिभावक संघ के अध्यक्ष सह उच्च न्यायालय के अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय ने कहा कि यातायात पुलिसकर्मी मुकेश शर्मा व संतोष गुप्ता को सम्मानित करेगा. उन्होंने कहा कि भूले हुए बच्चों को उनके माता-पिता तक पहुंचा कर फर्ज निभाने का काम किया है. यह काफी सराहनीय प्रयास है. पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement