Advertisement
जीजीपीएस जमुने में अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के जमुने स्थित माता द्रोपदी सिंह नामधारी गुरू गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता छह जुलाई से शुरू होगी. इसका समापन आठ जुलाई को होगा. मालूम हो कि पलामू वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. प्रतियोगिता का उदघाटन छह जुलाई को सुबह नौ […]
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के जमुने स्थित माता द्रोपदी सिंह नामधारी गुरू गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता छह जुलाई से शुरू होगी.
इसका समापन आठ जुलाई को होगा. मालूम हो कि पलामू वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. प्रतियोगिता का उदघाटन छह जुलाई को सुबह नौ बजे होगा. मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे. प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्कूल परिसर के खेल मैदान मे आयोजित इस प्रतियोगिता की तैयारी में जीजीपीएस के खेल शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, अनिल कुमार पांडेय, पवन सिंह, अभिलाष चंचल सक्रिय थे. टूर्नामेंट में जो विद्यालय भाग लेंगे : जीजीपीएस जमुने में छह जुलाई से शुरू हो रहे अंतर विद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सीबीएससी कोर्स से जुड़े शहर के सात प्रतिभागी विद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें एमडीएनजीजीपीएस जमुने, एलिट पब्लिक स्कूल, बिमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल, संत मरियम आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, ब्राइटलैंड स्कूल, एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाडी भाग लेंगे. ग्रुप ‘ए’ में वीपीएम ज्ञान निकेतन, एमकेडीएवी एवं संत मरियम स्कूल तथा ग्रुप ‘बी’ में एमडीएनजीजीपीएस, एलिट, जवाहर नवोदय एवं ब्राइटलैंड स्कूल शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement