Advertisement
आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है
हुसैनाबाद : ईद के अवसर पर हुसैनाबाद के गम्हरिया ,माली मुहल्ला ,मोहम्मदाबाद ,दातानगर ,राज टोली,सैयद टोली के अलावा जपला सीमेंट फैक्टरी के देवरी बाजार में स्टॉर क्लब के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी आनंद मोहन ओझा ने किया. संचालन मोहम्मद मजहर ने की. कार्यक्रम में मुख्य […]
हुसैनाबाद : ईद के अवसर पर हुसैनाबाद के गम्हरिया ,माली मुहल्ला ,मोहम्मदाबाद ,दातानगर ,राज टोली,सैयद टोली के अलावा जपला सीमेंट फैक्टरी के देवरी बाजार में स्टॉर क्लब के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी आनंद मोहन ओझा ने किया.
संचालन मोहम्मद मजहर ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह,अनुंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ,समाज सेवी शेर अली मौजूद थे. इस मौके पर एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह ने कहा की कोई भी पर्व आपसी भाईचारा का पैगाम देती है. हुसैनाबाद में आपसी सौहार्द की एक मिशाल है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने कहा कि ईद पर्व हमें खुशी और भाईचारा के साथ रहने का संदेश देती है.
समाज सेवी शेर अली ने कहा कि ईद एक ऐसा पर्व है, जो सभी मतभेदों को भुला देती है. मौके पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी ब्यास राम ,समाज सेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ,तकी हुसैन ,महताब खान ,आमिर उर्फ रजा, जुल्लफेकार अली ,फिरोज आलम, रामू उर्फ पाजी के अलावा कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement