11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुसा पानी, लोगों ने कोयल पुल जाम किया

बीडीओ, सीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम चैनपुर-पलामू : मंगलवार की शाम हुई बारिश के बाद चैनपुर के पूर्वडीहा गांव के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. पूर्वडीहा में सड़क का निर्माण कराया गया है . सड़क निर्माण कार्य के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था नहीं […]

बीडीओ, सीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम
चैनपुर-पलामू : मंगलवार की शाम हुई बारिश के बाद चैनपुर के पूर्वडीहा गांव के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. पूर्वडीहा में सड़क का निर्माण कराया गया है
.
सड़क निर्माण कार्य के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है. यही कारण है कि बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. पूर्व में भी ग्रामीणों ने इसकी आशंका जतायी थी लेकिन इसके बाद भी प्रशासन के स्तर से अपेक्षित पहल नहीं की गयी. इस कारण संवेदक कृष्णा सिंह ने मनमाने तरीके से काम कराया.
मंगलवार की शाम सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी तत्काल पूर्वडीहा गांव पहुंचे थे. उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की थी. इसके बाद बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे पूर्व जिला परिषद सदस्य रामलव चौरसिया, पूर्व मुखिया अरूण दुबे, पूर्व उपप्रमुख पपलु दुबे के नेतृत्व में मेदिनीनगर-चैनपुर मार्ग पर कोयल पुल जाम कर दिया. जाम करीब तीन घंटे तक रहा. बाद में चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार राय व सीओ परमानंद डांग के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. जाम में शामिल लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण के दौरान नाली का निर्माण होना चाहिए था. इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी संवेदक कृष्णा सिंह द्वारा कार्य नहीं कराया गया. कार्य में संवेदक कृष्णा सिंह ने व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती है.इसकी भी जांच होनी चाहिए.
इस पर बीडीओ श्री राय ने कहा कि नाली का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही सड़क निर्माण कार्य की जांच हो, इसके लिए संबंधित विभाग को लिखा जायेगा. बीडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. जाम में भीष्म चौरसिया ,अमलेश चौरसिया ,ललन पासवान, विजय पासवान, चंद्रदेव पासवान, मनोज चंद्रवंशी, बंधन राम, विष्णुदेव, गुड्डू दुबे, अरविंद दुबे ,बूटी तिवारी, संजय दुबे ,गउवा दुबे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें