13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव

पड़वा : रविवार को पड़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि जागृति अभियान को लेकर आयोजित तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ. उदघाटन बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए उन्हें कृषि के बारे में जागरूक करने का काम कर रही है. इस जागृति अभियान […]

पड़वा : रविवार को पड़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि जागृति अभियान को लेकर आयोजित तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ. उदघाटन बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने किया.
मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए उन्हें कृषि के बारे में जागरूक करने का काम कर रही है. इस जागृति अभियान के तहत किसानों को खेती के बारे में नये नये तकनीक के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही किसानों के बीच बीज,दवा उपलब्ध कराया जा रहा है.
किसानों को केसीसी का लाभ मिले, इसके लिए भी कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का विकास नहीं होगा, तब तक राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. क्योंकि किसान अन्नदाता होते हैं. जब इनके चेहरे पर खुशहाली आयेगी, तभी राज्य व देश खुशहाल होगा.
उन्होंने बताया कि पहला दिन केसीसी के लिए 30 किसान का आवेदन व फिसरी के लिए 40 किसानों का नाम चयन किया गया है.
108 लाभुकों के बीच पशुओं के लिए दवा, 150 पौधा, 29 हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया.कार्यक्रम में पशुपालन पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, मुखिया उपेंद्रनाथ सिंह, बुद्धिनारायण पासवान,पंचायत सेवक ब्रजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें