Advertisement
झारखंड : छेड़खानी से तंग होकर छात्रा ने की आत्महत्या
पाटन (पलामू) : मनचले से परेशान नौवीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. घटना पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिक्कीकला गांव की है. मृतका चार बहनों में सबसे बड़ी थी. मनचला मुकेश पासवान राह चलते उसे छेड़ता था. उसका स्कूल जाना दुश्वार हो गया था. घर भी उसके लिए महफूज नहीं था. छात्रा […]
पाटन (पलामू) : मनचले से परेशान नौवीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. घटना पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिक्कीकला गांव की है. मृतका चार बहनों में सबसे बड़ी थी. मनचला मुकेश पासवान राह चलते उसे छेड़ता था. उसका स्कूल जाना दुश्वार हो गया था. घर भी उसके लिए महफूज नहीं था. छात्रा के पिता ओड़िशा में राजमिस्त्री का काम करते हैं. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण मुकेश अक्सर अपने दोस्तों के साथ छात्रा के घर पहुंच जाता था और छेड़खानी करता था. मृत छात्रा की मां के अनुसार, शुक्रवार को बेटी जब घर के बाहर खड़ी थी, तो मुकेश पासवान आया और उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. किसी तरह बेटी उसके चंगुल से बच निकली. रात में उसने पूरी बात बतायी. वह काफी तनाव में और घबरायी हुई थी. उसे डर था कि मुकेश कुछ और गलत न कर दे.
रविवार की दोपहर मां घर के दूसरे कमरे में थी. इसी दौरान छात्रा ने अपने कमरे में साड़ी को फंदा बनाकर फांसी लगा ली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की . अवर निरीक्षक केएन मुंडा ने बताया कि लड़की के मां के बयान के आधार पर मुकेश पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement