Advertisement
एक्सपायरी बीज व दवा उपलब्ध करा रहे हैं बीज भंडार
धोखाधड़ी : एसडीओ के निरीक्षण में खुलासा, दुकान में नहीं मिला कोई स्टॉक रजिस्टर मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में स्थित कई बीज भंडार ऐसे जो किसानों को एक्सपायरी डेट की बीज और दवा किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं. कई दुकानों में न तो स्टॉक रजिस्टर है और ना ही दुकान में रेट चार्ट ही लगाकर […]
धोखाधड़ी : एसडीओ के निरीक्षण में खुलासा, दुकान में नहीं मिला कोई स्टॉक रजिस्टर
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में स्थित कई बीज भंडार ऐसे जो किसानों को एक्सपायरी डेट की बीज और दवा किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं. कई दुकानों में न तो स्टॉक रजिस्टर है और ना ही दुकान में रेट चार्ट ही लगाकर रखा गया है. इस मामले को सदर एसडीओ नैंसी सहाय ने पकड़ा है. एसडीओ श्रीमती सहाय ने शुक्रवार को मेदिनीनगर में स्थित 19 बीज भंडारों की जांच की.
जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य उभर कर सामने आये. बताया गया कि सद्दीक मंजिल चौक पर स्थित खुशी बीज भंडार व कश्यप बीज भंडार में एक्सपायरी बीज और दवा के सैंपल पाये गये. इन दुकानों में स्टॉक की कोई इंट्री भी नहीं थी. सैंपल को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में दुकानदारों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि एसडीओ श्रीमती सहाय ने कचहरी रोड में स्थित वंसुधरा बीज भंडार घर, वंसुधरा बीज भंडार, श्रीराम बीज भंडार, न्यू वंसुधरा ट्रेडर्स की जांच की. इन दुकानों में व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. सालों से स्टॉक की इंट्री नहीं की गयी और ना ही कभी इन दुकानदारों ने टैक्स भरा. ऐसा करना नियम संगत नही है.
मालूम हो कि 15 दिन पहले जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज ने इन दुकानों की जांच की थी, उस दौरान जो कमी पायी गयी थी, उसमें सुधार करने को कहा गया था. लेकिन इसके बाद भी दुकानदारों ने सुधार के लिए कोई पहल नहीं की. बताया गया कि जांच के दौरान कचहरी रोड में स्थिति पुरुषोत्तम अग्रवाल व गौरव एजेंसी में सबकुछ अपडेट पाया गया. वहीं साहित्य समाज चौक पर स्थित कुशवाहा बीज भंडार में भी सैंपल सही पाये गये. एसडीओ श्रीमती सहाय ने बताया कि जिन दुकानों में गड़बड़ी पायी गयी है, उन दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई की है. निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज, सदर सीओ शिवशंकर पांडेय शामिल थे.
बिना लाइसेंस के चल रही है दुकान
जांच के दौरान इसका भी खुलासा हुआ कि एक दुकान बिना लाइसेंस के चल रहा है. एसडीओ नैंसी सहाय ने बताया कि लक्ष्मी वंसुधरा बीज भंडार के पास लाइसेंस भी नहीं है. बिना लाइसेंस के ही दुकान का संचालन हो रहा है. इस मामले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी. एसडीओ श्रीमती सहाय ने एक्सपायरी डेट की बीज व दवाई बेचे जाने के मामले को काफी गंभीर बताया है. कहा कि किसान कड़ी मेहनत कर खेती करते है. ऐसे पैसे कमाने के लिए जो व्यवसायी एक्सपायरी डेट की बीज व दवा बेचते हैं, जिसके कारण किसानों के मेहनत और पैसे खर्च होने के बाद भी अपेक्षित सफलता नहीं मिलती. इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
जांच की खबर मिलते ही दुकान बंद कर भागे
एसडीओ नैंसी सहाय द्वारा बीज भंडारों की जांच की जा रही है. इसकी खबर मिलते ही कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर फरार हो गये.
जो दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गये, उसमें सत्या वंसुधरा बीज भंडार, शुभम बीज भंडार, अभिजीत बीज भंडार, बजरंग बीज भंडार, अन्नपूर्णा कृषि बीज भंडार, न्यू कोमल बीज भंडार और किसान ट्रेडर्स का नाम शामिल है. दुकान बंद कर फरार हो जाने के कारण इन दुकानों की जांच नहीं हो सकी. एसडीओ श्रीमती सहाय ने कहा कि इन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement