Advertisement
हाई कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना : त्रिपाठी
लेस्लीगंज : गुरुवार को पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने लेस्लीगंज में अगलगी से प्रभावित व्यवसायियों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व माननीय उच्च न्यायालय ने यह निर्देश दिया था कि जो दुकानदार अतिक्रमण से प्रभावित हुए हैं, उन्हें पुनर्वासित किया जाये. लेकिन इस दिशा […]
लेस्लीगंज : गुरुवार को पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने लेस्लीगंज में अगलगी से प्रभावित व्यवसायियों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व माननीय उच्च न्यायालय ने यह निर्देश दिया था कि जो दुकानदार अतिक्रमण से प्रभावित हुए हैं, उन्हें पुनर्वासित किया जाये. लेकिन इस दिशा में शासन प्रशासन ने अपेक्षित पहल नहीं की.
यदि दुकान पक्के के होते, तो इस तरह की घटना नहीं होती. मंगलवार की रात अगलगी की बड़ी घटना के बाद भी शासन व प्रशासन के स्तर से जो सक्रियता दिखनी चाहिए थी, उसका अभाव साफ तौर पर नजर आ रहा है. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने सरकार से प्रभावितों को पांच-पांच लाख और मृतक छोटू के परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि घटना के सूचना मिलने के तीन घंटे के बाद अगिनशमन का वाहन पहुंचना और जैप के जवानों द्वारा मदद के लिए आगे नहीं आने के मामले की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर किस परिस्थिति में ऐसा हुआ. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डॉ कृष्णकांत दुबे, तारकेश्वर पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement