17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमावर्ती इलाकों में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

पुलिस टीम ने पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका राधानगर, गणपुरा, बेनाकूड़ा एवं पाकुड़िया चेकपोस्ट पर सड़क पर वाहनों की सघन जांच की.

पाकुड़िया. लोकसभा आम चुनाव को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड टीम क्षेत्र में चारों तरफ घूम-घूम कर वाहनों की जांच कर रही है. टीम ने शनिवार को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका राधानगर, गणपुरा, बेनाकूड़ा एवं पाकुड़िया चेकपोस्ट पर सड़क पर वाहनों की सघन जांच की. जिला व्यय पदाधिकारी के साथ बीपीओ सह उड़नदस्ता पदाधिकारी जगदीश पंडित, एएसआई मोद्रिका प्रसाद, चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान टीम में शामिल थे. टीम के सदस्यों ने सड़क पर आवागमन कर रहे सभी चार व दोपहिये सहित सभी प्रकार के वाहनों को रोककर सघन तलाशी ली. जहां सभी प्रकार के वाहनों की डिक्की सहित सभी सामानों को भी खोलकर तलाशी ली गयी. वहीं इस दौरान दो पहिये वाहनों को रोककर डिक्की की तलाशी ली गयी. बीपीओ सह उड़नदस्ता पदाधिकारी जगदीश पंडित ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह जांच की जा रही है. आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु इसमें सभी जगहों पर जाकर वाहनों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान गणपुरा चेकपोस्ट पर सहायक अभियंता सह दंडाधिकारी रोहित गुप्ता, राधानगर चेकपोस्ट पर कनीय अभियंता सह दंडाधिकारी लालू रविदास एवं बेनाकूड़ा चेकपोस्ट पर आरईओ कनीय अभियंता सह दंडाधिकारी ओमप्रकाश कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें