30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बारिश से लोग परेशान

बड़ी परेशानी . कई इलाकों में बिजली गुल बुधवार को आयी तेज आंधी व बारिश से इलाके में भारी नुकसान हुआ है. कई पेड़ गिर गये, वहीं कई घरों के छप्पर उड़े. पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की शाम को आयी अचानक आंधी से लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त […]

बड़ी परेशानी . कई इलाकों में बिजली गुल

बुधवार को आयी तेज आंधी व बारिश से इलाके में भारी नुकसान हुआ है. कई पेड़ गिर गये, वहीं कई घरों के छप्पर उड़े.
पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की शाम को आयी अचानक आंधी से लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं बताया जा रहा है. लेकिन आंधी के कारण कई इलाके में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. कई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही.
विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अचानक तेज आंधी के कारण क्षेत्र में बिजली को बाधित कर दिया गया. वहीं अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की देर शाम आयी तेज आंधी के कारण पेड़ गिर जाने से अमड़ापाड़ा बाजार स्थित रसीटोला में धनेश्वर मरांडी का घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि घर में किसी के नहीं रहने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की शाम अचानक तेज आंधी पानी से कुछ देर के लिए परेशानी आयी. हालांकि कहीं कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें