19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि क्षेत्र की मजबूती को लेकर 20 सूत्री की बैठक में विचार मंथन

पाकुड़/हिरणपुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष अंबरीष घोष ने किया. बैठक में कृषि के क्षेत्र को मजबूती प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई. साथ ही 18 हजार किसानों को इस वित्तीय वर्ष में फसल बीमा का लाभ दिये जाने […]

पाकुड़/हिरणपुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष अंबरीष घोष ने किया. बैठक में कृषि के क्षेत्र को मजबूती प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई. साथ ही 18 हजार किसानों को इस वित्तीय वर्ष में फसल बीमा का लाभ दिये जाने का निर्णय लिया गया. पेयजल समस्या पर हुई चर्चा को लेकर कनीय अभियंता ने जानकारी दिया कि खराब पड़े चापानल की मरम्मत की जा रही है.

इस बीच प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्यामल गोस्वामी की ओर से खराब चापानल की सूची उपलब्ध कराने पर 15 दिनों के भीतर उन चापानलों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. वहीं सदर प्रखंड पाकुड़ के 19 पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 969 लाभुकों को एफटीओ के माध्यम से प्रथम किश्त की राशि देने की जानकारी दी गयी. वहीं अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने जानकारी देते हुए बताया कि 394 नये पेंशनधारियों को पेंशन दिये जाने को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है.

जबकि 200 लाभुकों की सूची तैयार कर ली गई है. वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने श्रमिकों के बीच चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया. इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीकांत पाल के बैठक में अपडेट हो कर नहीं पहुंचने को लेकर बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त किया है. मौके पर बीडीओ रोशन लाल साह, जेएसएस राम कुमार साह, बीपीओ अजीत टुडू सहित अन्य मौजूद थे. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लखी प्रसाद साहा ने की.

बैठक में बीडीओ गिरजा शंकर महतो, अंचलाधिकारी डांगुर कोड़ाह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया. इस पर सीओ डांगुर कोड़ाह ने कहा कि जरुरतमंद लोगों को पेंशन देने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए आवेदक को अंचल कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही गयी.

वहीं प्रखंड के सीतपहाड़ी में सड़क के दोनों तरफ मात्र पांच फीट की दूरी पर पत्थर खनन कार्य का मुद्दा उठाया गया. इस पर बीडीओ श्री महतो ने कहा कि इस पर जांच करायी जाएगी. इसके अलावे सीतपहाड़ी में मनरेगा के तहत निर्माण की गयी तालाब में खदान की मिट्टी देकर तालाब को अतिक्रमण किये जाने का शिकायत की गयी. इसको लेकर सीओ श्री कोड़ाह ने मामले की तुरंत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. वहीं बैठक में आँगनबाड़ी, स्कूलों की व्यवस्था पर सुधार लाने की बात कही गयी.

बीस सूत्री सदस्य मिथिलेश भंडारी ने कहा सीआरपी-बीआरपी द्वारा कई कई दिनों तक विद्यालयों का अनुश्रवण नहीं किया जाता है. इसपर बीइइओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. वहीं बैठक से अनुपस्थित रहने वाले विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया.

मौके पर बीपीओ अनुपम मिश्र, बीटीएम मो.जुनैद, बीसीओ नोरिक रविदास, कनीय अभियंता रवि कुमार, सत्यनारायण सिंह, एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुशांत कुमार, वीएलडब्लू राजेश कुमार रमण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें