19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य बना कर छात्र शिक्षा ग्रहण करें तभी मिलेगी सफलता

कार्यक्रम. नयी पहल के नये बैच का हुआ शुभारंभ, डीसी ने कहा पाकुड़ : जिला प्रशासन की ओर से संचालित नयी पहल कार्यक्रम के तहत पुराना समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को नये बैच का शुभारंभ किया गया. जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त ए मुथु कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, […]

कार्यक्रम. नयी पहल के नये बैच का हुआ शुभारंभ, डीसी ने कहा

पाकुड़ : जिला प्रशासन की ओर से संचालित नयी पहल कार्यक्रम के तहत पुराना समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को नये बैच का शुभारंभ किया गया. जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त ए मुथु कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीएफओ रजनीश कुमार, केकेएम कॉलेज के प्रो प्रसंजीत मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित थे. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि किसी भी बच्चे को लक्ष्य लेकर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए. तभी उसे जीवन में सफलता मिलेगा. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि बेहतर शिक्षा से ही बच्चे को सफलता हासिल होती है.
उन्होंने कक्षा में शामिल सभी बच्चों को कक्षा में सिखाये जाने वाले बिंदुओं पर अमल करने की बात कही गयी. एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कहा कि बीते अक्तूबर माह में शुरू हुए बैच का समापन होने वाला है. नये बैच का शुभारंभ किया गया. जिसमें बच्चों को जेपीएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि की नौकरी को लेकर मार्गदर्शन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे परिवार की आर्थिक स्थित खराब रहने के बाद भी काफी मेहनत कर बेहतर शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं. परंतु पैसे के कमी के कारण उक्त बच्चे सरकारी नौकरी के लिए किसी प्रकार की तैयारी नहीं कर पाते हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से नई पहल के तहत ऐसे बच्चों को जिले के पदाधिकारियों की ओर से विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है. छात्रों की मांग पर जिला प्रशासन ने नयी पहल के तहत आयोजित होने वाले कक्षा में कंप्यूटर व आवश्यक पुस्तकों की मांग की गयी. जिसमें कक्षा में दो कंप्यूटर व आवश्यक पुस्तकों की व्यवस्था करने की बात कही गयी. मौके पर डीपीएस के प्राचार्य, राजीव रंजन, मनीष कुमार, रामजी वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें