28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज एक मोटर के कारण जलापूर्ति बंद

विभाग व मुखिया एक-दूसरे का मामला बता झाड़ रहे पल्ला पाकुड़िया परिसदन स्थित पेयजलापूर्ति का मोटर है खराब पाकुड़िया : पाकुड़िया के ग्रामीण पेयजल को तरस रहे हैं. मामला पाकुड़िया परिसदन परिसर स्थित पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का है. जिसका मोटर पिछले सप्ताह जल गया है, इस कारण पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. […]

विभाग व मुखिया एक-दूसरे का मामला बता झाड़ रहे पल्ला

पाकुड़िया परिसदन स्थित पेयजलापूर्ति का मोटर है खराब
पाकुड़िया : पाकुड़िया के ग्रामीण पेयजल को तरस रहे हैं. मामला पाकुड़िया परिसदन परिसर स्थित पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का है. जिसका मोटर पिछले सप्ताह जल गया है, इस कारण पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. परंतु इसे दुरुस्त कराये जाने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों को इस भीषण गरमी में भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत ग्रामीणों ने विभाग को अवगत भी करा दिया है. बावजूद अब तक मोटर ठीक कराये जाने की दिशा में कोई पहल नहीं करायी गया है. गौरतलब हो कि थाने में लगे भेट में इसी पाइप लाइन से पानी आता है. जिसका उपयोग थाना में जैप जवान करते हैं.
मोटर जल जाने से थाना में भी जल का आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिससे जैप जवानों को भी काफी परेशानियां हो रही है. इस बाबत जब विभाग के कार्यपालक अभियंता रास बिहारी सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मोटर की मरम्मत का निर्देश मुखिया को दिया गया है, मुखिया के द्वारा मोटर की मरम्मत करायी जायेगी. वहीं इस बाबत जब पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे पास कोई फंड नहीं है और न ही कोई आदेश प्राप्त हुआ है. यहां सवाल यह उठता है कि एक ओर जहां जिले के मुखिया 24 घंटे में पेयजल समस्या का समाधान करने की बात कहते हैं, वहीं पाकुड़िया में एक सप्ताह बाद भी जले मोटर को ठीक नहीं करना कहां तक न्यायोचित ये तो वरीय पदाधिकारी ही बतायेंगे. बहरहाल जो भी हो विभाग व मुखिया के चक्कर में मोटर को दुरुस्त नहीं कराया गया है और भीषण गरमी में पाकुड़िया के ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें