पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित संयुक्त कृषि भवन पाकुड़ कार्यालय स्थित आत्मा के सभागार कक्ष में सोमवार को वर्ष 2017-18 का देशी पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जिसका उद्घाटन निदेशक समिति के डॉ अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य रूप से एसी मनोज कुमार एवं एसडीओ अरविंद कुमार लाल उपस्थित थे. निदेशक समिति के डॉ अजय कुमार ने किसानों को बीज, खाद एवं फसल कीट-व्याधि एवं रोग के लिए कीटनाशक एवं दवा की जरूरत पड़ती है
जिसकी आपूर्ति ग्राम-पंचायत में कार्यरत कृषि उत्पादन विक्रेता की ओर से ही की जाती है. कृषि व्यवसायी को कृषि की उन्नत तकनीक एवं उर्वरक, कीटनाशक दवा की वैज्ञानिक जानकारी रखनी की बात भी कही गयी. कहा : देशी पाठ्यक्रम ऐसे ही उद्यमियों के लिए बनाया गया है ताकि कृषि व्यवसायियों को लाभ मिल सके एवं उसके समस्याओं समाधान भी मिल सके. उन्होंने कहा कि कृषक सूचना केंद्र, सिंगल विंडो सेंटर, किसान कॉल सेंटर, आत्मा एवं कृषि कार्यालय आदि से भी किसानों को समस्या का समाधान हो सकता है.
वही मौके पर मौजूद एसी व एसडीओ ने भी कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर आर्थिक स्थित में भी सुधार होने की बात कही गई. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कांलिदी, आत्मा के डीपीडी अरविंद कुमार राय, बीटीएम मो शमीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.