पाकुड़ : जिला परिवहन पदाधिकारी रामकुमार मंडल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बुधवार को छापेमारी अभियान चलाकर ओवरलोड एक ट्रक व 10 ट्रैक्टर को जब्त किया. डीटीओ ने बताया कि जिले में ओवरलोड परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए नगर थाना व पुलिस लाइन के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहनों को जब्त किया गया.
ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान दो नाबालिग लड़के को भी डीटीओ ने पकड़ा है. दोनों चालक को नगर थाना में हिरासत में रखा गया है. दोनों चालकों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जायेगा. इस दौरान डीटीओ ने तीन स्कूल बसों का भी जांच किया गया. जांच के क्रम में बसों को सही पाये जाने पर छोड़ दिया गया. डीटीओ श्री मंडल ने कहा कि जेएच 16 सी/9916 से 12000, जेएच 16सी/1454 से 12000, जेएच16सी/1407 से 6000, जेएच 16बी/9737 से 14000, जेएच डब्ल्यूबी 57ए/9971 से 36000 रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि अन्य वाहनों को भी जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जायेगा.