पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में पाकुड़ का एक भी मामला नहीं उठा. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जनसंवाद में वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सचिव सुनिल कुमार वर्णमाल की ओर से कुल 40 मामलों का समीक्षा की जानी थी. लेकिन जनंसवाद में एक भी मामला नहीं उठा.
सचिव श्री वर्णवाल ने जनसंवाद में लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही किसी भी शिकायत का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर एसी मनोज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद झा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह, डीटीओ रामकुमार मंडल, सीएस डॉ रमेश प्रसाद सिंह के अलावे अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. शहर में पानी की किल्लत रहने के कारण पेयजल के लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ता है.