प्रभात परिचर्चा. छोटी अलीगंज के लोगों ने रखी समस्याएं, कहा
Advertisement
सूख चुके हैं कूप व चापाकल पेयजल संकट गहराया
प्रभात परिचर्चा. छोटी अलीगंज के लोगों ने रखी समस्याएं, कहा अप्रैल में ही जलस्तर नीचे चला गया है. नतीजा सभी चापाकल जवाब दे चुके हैं. लोगों ने पेयजल संकट से िनजात दिलाने की मांग की. पाकुड़ : प्रभात खबर के बैनर तले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक धनुषपूजा स्थित छोटी अलीगंज मुहल्ले में […]
अप्रैल में ही जलस्तर नीचे चला गया है. नतीजा सभी चापाकल जवाब दे चुके हैं. लोगों ने पेयजल संकट से िनजात दिलाने की मांग की.
पाकुड़ : प्रभात खबर के बैनर तले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक धनुषपूजा स्थित छोटी अलीगंज मुहल्ले में प्रभात परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिवजी सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद किरण लाल कापरी उपस्थित थे. इस दौरान मुहल्लेवासियों ने अपनी समस्याएं बतायी. बताया कि वार्ड में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. गरमी शुरू होते ही मुहल्ले में पानी को लेकर हाहाकार मच जाता है. मुहल्ले के अधिकतर घरों में कुआं का पानी सूख गया है.
वहीं कई जगहों पर लगे चापाकल के पानी का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण उक्त चापाकल से पानी नहीं निकल पाता है. लोगों को पानी भरने के लिए चापाकलों के समीप लंबी कतार लगाना पड़ता है. जिस कारण उपरोक्त मुहल्ले के कई चापाकलों के समीप प्रात: से ही पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कई बार नगर परिषद के पदाधिकारियों से शिकायत की गयी है.
इसके बावजूद भी नगर परिषद की ओर से उक्त मुहल्ले में पानी की समस्या को दूर करने को लेकर किसी प्रकार का कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से छोटी अलीगंज मुहल्ले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए नप की ओर से उपरोक्त मुहल्ले में पानी टंकी तो बनाया गया है परंतु उक्त पानी का सप्लाई नहीं होने के कारण पिछले सात दिनों से शोभा का वस्तु बना हुआ है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि पानी टंकी में अगर नियमित रूप से पानी सप्लाई मिले तो लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगा. मौके पर पार्वती सरकार, कनक सरकार, अल्पना देवी, आनंद सरकार, रिकु सरकार, पिंकी देवी, तिलक कुमार उपस्थित थे.
बाजार से पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे मुहल्लेवासी
पानी की समस्या को दूर करने नगर परिषद की ओर से जल्द पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी चापाकल खराब है तो इसकी सूचना तुरंत दें, त्वरित कार्रवाई करते हुए खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छोटी अलीगंज में पानी सप्लाई बंद रहने की सूचना मिली है. उसे जल्द ठीक करा दी जायेगी.
प्रशांत लायक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद
क्या कहते हैं मुहल्लेवासी
मुहल्ले में पानी की गंभीर समस्या है. खासकर गरमी के दिनों में लोगों के घरों के कुआं व चापाकलों का पानी सूख जाने के कारण लोगों को पेयजल की काफी समस्या हो रही है.
शिवजी सिंह
घरों में पेयजल के लिए पानी भरने के लिए चापाकलों के समीप घंटों देर तक लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है. जिस कारण मुहल्लेवासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
पार्वती देवी
पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद को ठोस पहल करने की आवश्यकता है. तभी मुहल्ले में पानी की समस्या से निजात मिलेगा.
कनक सरकार
मुहल्लेवासियों को पानी भरन के लिए प्रात: काल से ही चापाकलों के समीप लंबी कतार में खड़ा होकर पानी भरना पड़ता है. उन्होंने नगर परिषद से मुहल्ले में पानी समस्या को दूर करने को मांग की है.
पिंकी देवी
पेयजल की समस्या के कारण लोगों को अपने सभी काम को छोड़ कर पेयजल के लिए पानी भरना पड़ता है. मुहल्ले में लगे पानी टंकी बीते सात दिनों से बेकार पड़ा हुआ है.
आनंद सरकार
मुहल्ले में पानी का किल्लत रहने के कारण लोगों को पानी खरीद कर भी पीना पड़ता है. मुहल्ले में पानी की समस्या को दूर करने की दिशा में नगर परिषद को पहल करनी चाहिए.
रिंकु सरकार
क्या कहते है वार्ड पार्षद
वार्ड में पानी की गंभीर समस्या है. खासकर गरमी के दिनों में लोगों के घरों के कुएं का पानी सूख जाने व चापाकल के पानी का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण वार्ड के लोगों को पानी की घोर किल्लत हो जाती है.
उन्होंने कहा कि वार्ड में पानी की समस्या को देखते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष मीता पांडे को लिखित मांग पत्र सौंप कर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की मांग की गयी थी. इसके बावजूद भी नगर परिषद की ओर से वार्ड में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति नहीं की गयी है. बताया कि इसको लेकर पुन: पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement