23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों को ठग रही है रघुवर सरकार : हेमंत

छोटा केंदुआ गांव में की जनसभा हिरणपुर : भाजपा सरकार राज्यभर के आदिवासियों को जमीन से बेदखल करना चाहती है. सरकार संशोधित सीएनटी-एसपीटी एक्ट लाकर आदिवासी किसानों के खेती योग्य भूमि को आसानी से लेकर पूंजीपतियों के हाथ बेचने का काम कर रही है. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत […]

छोटा केंदुआ गांव में की जनसभा
हिरणपुर : भाजपा सरकार राज्यभर के आदिवासियों को जमीन से बेदखल करना चाहती है. सरकार संशोधित सीएनटी-एसपीटी एक्ट लाकर आदिवासी किसानों के खेती योग्य भूमि को आसानी से लेकर पूंजीपतियों के हाथ बेचने का काम कर रही है. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत छोटा केंदुआ गांव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीति के कारण ही आज झारखंड जल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के गरीब लोगों से रघुवर सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. विकास के नाम पर यहां के आदिवासी व मूलवासियों को ठगने का काम सरकार कर रही है.
स्थानीयता व नियोजन नीति से झारखंड के आदिवासी व मूलवासियों को नौकरी व अन्य रोजगार से दूर रखने का षड्यंत्र भी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि आज किसी भी नौकरी की अगर बात करें तो ज्यादा से ज्यादा बाहरी लोगों को सरकार ने यहां पनाह दे रखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को जब तक झारखंड से उखाड़ नहीं फेकेंगे, यहां के मूलवासी व आदिवासियों का भला नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि उनके 14 माह के कार्यकाल में उन्होंने विकास का जो खाका तैयार किया था.
आज उसी का नतीजा है कि राज्य भर में खास कर संताल परगना में जो विकास हुआ है, वह पटल पर दिख रहा है. जनता को रघुवर सरकार के 27 माह का हिसाब लेना होगा. उन्होंने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. उपरोक्त मौके पर केंद्रीय सचिव सह पूर्व विधायक अकील अख्तर, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, जिला अध्यक्ष श्याम यादव सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं श्री सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के बाबुपुर, मणिपुर, रामनाथपुर, मोहनपुर, घाघरजानी में भी जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कई सभाओं को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें