रांची : चुनाव आयोग ने आज पाकुड़ जिलेकी लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी. इस सीट पर नौ अप्रैल,दिन रविवार को मतदान होगा और मतगणना 13 अप्रैल को होगी. यह सीट लिट्टीपाड़ा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक अनिल मुर्मू के निधन से खाली हुई है. चुनाव की तारीख के एलान के साथ ही इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गयी.
चुनाव आयोगने आज दो राज्य की तीन लोकसभा सीटों व 10 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश की 12विधानसभा सीट के लिए चुनाव तारीखों का एलान किया है. आयोग कीविज्ञप्ति में कहा गया है कि 13 मार्च कोचुनाव की अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 21 मार्च है. 22 मार्च को स्क्रूटनी होगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 24 मार्च रखी गयी है.
विधानसभा में अपने-अपने संख्या बल को दुरुस्त करने के लिए भाजपा व झामुमो दोनोंलिट्टीपाड़ा सीट पर कब्जा करना चाहते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए यह सीट स्वयं का सीटिंग विधायक होने के कारण प्रतिष्ठा का सवाल बना हुअा है, तो भाजपा के सत्ता में होने के कारणयह सीट उसके लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, ताकि यह संदेश जाये कि जनता का समर्थनसरकारके साथ है.