रोष . मांगों के समर्थन को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर डटे रहे बैंक कर्मी
Advertisement
70-80 करोड़ का कारोबार प्रभावित
रोष . मांगों के समर्थन को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर डटे रहे बैंक कर्मी कई मांगों को लेकर पाकुड़ के सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. इस दौरान कारोबार तो प्रभावित हुआ ही साथ ही उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी हुई. पाकुड़/हिरणपुर/महेशपुर/पाकुड़िया/लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ा : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्रान पर जिले के सभी […]
कई मांगों को लेकर पाकुड़ के सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. इस दौरान कारोबार तो प्रभावित हुआ ही साथ ही उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी हुई.
पाकुड़/हिरणपुर/महेशपुर/पाकुड़िया/लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ा : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्रान पर जिले के सभी बैंक कर्मी मंगलवार को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर चले गये. जिस कारण लोगों का बैंकों में पैसे की निकासी, जमा सहित अन्य कार्य पूर्णरूपेन बाधित रहा. जिले के एक भी बैंकों का ताला नहीं खुला. शहर के सभी बैंक कर्मी अपनी मांगों के समर्थन को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर डटे रहे. जिस कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के एक भी बैंकों का ताला नहीं खुला.
बैंक कर्मी नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त कार्य के उचित भुगतान की प्रतिपूर्ति, ग्रेच्यूटी भुगतान अधिनियम 1972 में ग्रेच्यूटी सीमा राशि को समाप्त कर सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्यूटी व अवकाश नकदीकरण की राशि को पूर्णत: आयकर से मुक्त सहित अन्य मांगों के समर्थन को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की. बैंक कर्मियों ने कहा कि उक्त मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो पुन: आंदोलन किया जायेगा. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के स्टाफ एसोसिएशन व ऑफिसर एसोसिएशन के सभी कर्मियों ने बैंक परिसर के समीप अपनी मांगों के समर्थन को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर सुब्रतो कुमार चौबे, दिलीप कुमार गुप्ता, सीएस झा, तारकेश्वर श्रीवास्तव, अमित नाग, जोगेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र शुक्ला, नितेश आनंद, मुकेश कुमार, सुशांत कुमार, राज बिहारी फौजदार,
तरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार भी हिरणपुर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बैंक के कर्मियों हड़ताल पर रहने से दिन भर बैंक बंद रहा. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार 11वें वेतन पुनरीक्षण पर वार्ता की शुरुआत, पेंशन में सुधार व नयी पेंशन नीति के बदले पुरानी पेंशन योजना की बहाली, ग्रेच्यूटी सीलिंग की बढ़ोतरी, बैंकिंग एवं श्रम कानूनों के तथाकथित सुधारों पर रोक, ट्रेड यूनियन के अधिकारों के हनन पर रोक, आउटसोर्सिंग पर रोक सहित 13 सूत्री मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया,
इलाहाबाद बैंक की शाखाएं प्रखंड क्षेत्र में बंद रही. हालांकि वनांचल ग्रामीण महेशपुर शाखा खुली देखी गयी. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के सभी शाखाएं बंद रही. जिससे ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार बैंक कर्मियों के हड़ताल में रहने से प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी बैंक मंगलवार को बंद रहा. बैंक बंद रहने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार बैंक कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से
प्रखंड मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखओं में दिन भर लटका रहा. जिस कारण स्थानीय व्यवसायी सहित आमलोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं बैंक कर्मी अपने मांगों के समर्थन में एकजुट होकर नारेबाजी भी की. जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा बंद रहने के कारण करोड़ों का कारोबार प्रभावित रहा. जानकारों व व्यवसायियों की मानें तो जिले के सभी बैंक शाखा बंद रहने से अनुमानत: 70-80 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement