अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र से मंगलवार को पांच नाबालिग लड़की को रोजगार दिलाने का प्रलोभन देकर दिल्ली ले जा रहे दलाल के चंगुल से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जीआरपी पुलिस ने मुक्त कराया है. जानकारी के मुताबिक पांचों नाबालिग लड़की को पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र से दलाल ट्रेन के माध्यम से दिल्ली ले जा रहे थे.
जिसकी भनक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्टेशन पर रेल जीआरपी को लग गई. पुलिस ने ट्रेन से पांचों नाबालिग लड़की को बरामद किया. इस बीच दलाल भागने में सफल रहा है. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने फिरोजाबाद के चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया. फिरोजाबाद के चाइल्ड लाइन ने पाकुड़ चाइल्ड लाइन की मदद से मंगलवार को अमड़ापाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया. अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सहदेव टोप्पो ने बताया कि सभी नाबालिग लड़की को उसके अभिभावक को सुपुर्द कर दिया गया है.