पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा व महेशपुर में रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू का भंडारण के बाद उसका व्यापार किये जाने संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के पश्चात बालू माफियाओं में हड़कंप है. बालू माफियाओं ने सोमवार को प्रभात खबर में दिखाये गये बालू डंप स्थल से आनन-फानन में डंप किये गये सभी बालू को हटा लिया.
गौरतलब हो कि बालू माफियाओं द्वारा सरकारी नियमों को ताक पर रख कर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से बिना सीटीई व सीटीओ प्रमाण पत्र प्राप्त किये ही बालू का भंडारण कर ट्रक के माध्यम से रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रकों को दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. खबर प्रकाशित किये जाने के बाद अमड़ापाड़ा में बालू माफिया पुलिस के मिली भगत से दिन के उजाले में ही डंप किये गये स्थल से बालू को हटा लिया गया. सवाल यह उठता है कि दिन के उजाले में जब डंप किये गये बालू को माफिया की टीम उठा रहे थे,
तो आखिर इसकी भनक पुलिस को कैसे नहीं लगी और पुलिस इस दिशा में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. साफ है कि बालू माफिया पुलिस को मोटी रकम देकर ही अवैध कारोबार करते हैं, जिसका नतीजा है कि पुलिस भी माफियाओं को मौन समर्थन करते हुए उपरोक्त अवैध कारोबार में सहयोग करती है.