25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बन रहा प्रमाण-पत्र लोगों को हो रही परेशानी

उदासीनता Â नियमित नहीं खुलता शहरकोल पंचायत का प्रज्ञा केंद्र पाकुड़ : लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर सरकार ने प्रज्ञा केंद्र खुलवाया. लेकिन हालात यह है कि कई प्रज्ञा केंद्र नियमित नहीं खुलते हैं. इस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता है. खासकर छात्रों को प्रमाण पत्र बनवाने में समसया आ […]

उदासीनता Â नियमित नहीं खुलता शहरकोल पंचायत का प्रज्ञा केंद्र

पाकुड़ : लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर सरकार ने प्रज्ञा केंद्र खुलवाया. लेकिन हालात यह है कि कई प्रज्ञा केंद्र नियमित नहीं खुलते हैं. इस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता है. खासकर छात्रों को प्रमाण पत्र बनवाने में समसया आ रही है.
सदर प्रखंड क्षेत्र के शहरकोल पंचायत भवन में स्थापित प्रज्ञा केंद्र नियमित रूप से खुला नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया चित्रलेखा गोंड, उपमुखिया अंकित चौबे, संतोष ठाकुर, गीता देवी, आशा सोरेन, रेशमी कुमारी आदि ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र बंद रहने से लोगों को जाति, आय, निवास, जन्म, मृत्यु सहित अन्य कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र संचालक राजेश कुमार की ओर उपरोक्त केंद्र को नियमित रूप से नहीं खोला जाता है.
जिस कारण उपरोक्त केंद्र छात्र-छात्रा सहित अन्य लोगों को अपने आवश्यक कागजात बनाने के लिए प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगाना पडता है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र संचालक की ओर से नियमित रूप से केंद्र नहीं खोले जाने की शिकायत उपायुक्त से भी की जायेगी.
क्या कहते हैं केंद्र संचालक
क्षेत्र के रहने के कारण ही केंद्र को कभी-कभी बंद रखा जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र को नियमित रूप से ही खोला जाता है.
राजेश कुमार, संचालक, प्रज्ञा केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें