पाकुड़ : पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अरदेंदु शेखर गांगुली ने नये होल्डिंग टैक्स को नकारने की अपील लोगों से की है. उन्होंने कहा है कि नये होल्डिंग टैक्स के निर्धारण में आम जनता के साथ खिलवाड़ किया गया है. टैक्स निर्धारण में मापदंड की पूरी अनदेखी करते हुए असंवैधानिक तरीके से लोगों पर अत्यधिक राशि थोपा गया है.
इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र के जनता की आय शैक्षणिक स्तर व सुख सुविधा का सही तरीके से सर्वेक्षण कर टैक्स में बढ़ोत्तरी किया जाना चाहिए था. परंतु तानाशाह रवैये के कारण आम जनता बढ़ोत्तरी किये गये टैक्स के बोझ के तले दब रहा है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील किया है कि मामले को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी है. थोपे गये टैक्स दर को आम जनता न्यायालय के निर्णय आने तक नकारे.