फरक्का : सागरदिघी थाना क्षेत्र के कादिरपुर गांव में 25 वर्षीय महिला की गला दबा कर पति ने हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर मृतका के भाई विकास मंडल ने थाना में लिखित शिकायत की है. उसने बताया कि उसकी बहन संतना मंडल की शादी पांच वर्ष पूर्व उपरोक्त गांव में वासुदेव मंडल के साथ हुई थी.
जिससे एक पुत्र व एक पुत्री भी है. वासुदेव मंडल का एक दूसरे महिला के साथ अवैध संंबंध रहने के कारण अक्सर विवाद होता था. घटना के दिन वासुदेव मंडल उसकी बहन की गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.