27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशपुर-शहरग्राम पथ को किया जाम

आक्रोश. पेयजल की समस्या को लेकर आजीविका सखी मंडल की महिलाओं ने खोला मोरचा शहर ग्राम में चार माह पहले दो डीप बोरिंग लगाने का आश्वासन विभाग के अभियंता ने किया था. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को महिलाओं ने गुस्से का इजहार करते हुए सड़क पर उतर गयी. आश्वासन के बाद सुबह […]

आक्रोश. पेयजल की समस्या को लेकर आजीविका सखी मंडल की महिलाओं ने खोला मोरचा

शहर ग्राम में चार माह पहले दो डीप बोरिंग लगाने का आश्वासन विभाग के अभियंता ने किया था. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को महिलाओं ने गुस्से का इजहार करते हुए सड़क पर उतर गयी. आश्वासन के बाद सुबह से लगा जाम दोपहर में समाप्त हुआ.
महेशपुर : प्रखंड के शहरग्राम में पेयजल की समस्या को लेकर आजीविका सखी मंडल समूह की महिलाओं ने मोरचा खोलते हुए शनिवार को शहरग्राम-महेशपुर मुख्य पथ को सुबह सात बजे जाम कर दिया. सड़क जाम में दुर्गा आजीविका, मोदी आजीविका, लक्ष्मी आजीविका, जय गणेश आजीविका, गंगा आजीविका, सोना आजीविका सखी मंडल सहित अन्य कई सखी मंडल की महिलाएं शामिल थी. सखी मंडल समूह की सदस्य गीता देवी, दुलारी देवी, जोसना देवी, आशा देवी, मीना देवी, चंपा देवी, सादरी देवी, कलावती देवी सहित अन्य महिला सदस्यों ने नाराजगी जताते बताया कि शहरग्राम गांव में पानी की समस्या काफी गंभीर है. गांव में दो डीप बोरिंग है.
चार महीने पूर्व विभागीय अभियंता ने दस दिन के अंदर दोनों बोरिंग को ठीक करवा कर चालू कर देने का आश्वास दिया था. मगर चार माह से अधिक बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. गांव की महिलाओं को रोज पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है. जब तक पानी की समस्या का समाधान विभाग या प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है, आंदोलन जारी रहेगा. वहीं सड़क जाम रहने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम रहने से गंतव्य स्थान तक जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पानी की परेशानी से जूझने के बाद जताया विरोध
साढ़े छह घंटे बाद हटा जाम
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं द्वारा किया गया सड़क जाम पेयजल व स्वच्छता विभगा के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ हुई वार्ता के बाद दोपहर डेढ़ बजे खत्म कर दिया गया. ग्रामीणों से हुई वार्ता में पदाधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर अधिक कैपेसिटी का मोटर पंप व ज्यादा लोडिंग वाले मोटे पाइप देकर एक अतिरिक्त सोलर पैनल जोड़कर पानी का डिस्चार्ज बढ़ाना सुनिश्चित करने का आश्वास दिया. वहीं बड़ी जलापूर्ति नदी आधारित को शहरग्राम में देने के लिए मुखिया द्वारा ग्रामसभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित करा कर देने ताकि परामर्शी कंसलटेंसी बहाल करने के लिए जो जलापूर्ति का सर्वेक्षण कार्य करेगा. ताकि योजना को स्वीकृति कराकर कार्य प्रारंभ कराया जा सके का आश्वासन देने के बाद डेढ़ बजे सड़क जाम खत्म कर दिया गया. महिलाओं ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर समस्या समाधान नहीं हुआ तो पुन: आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें