24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में संचालित योजनाओं की सीएम ने ली जानकारी

सदर प्रखंड के शहरकोल में आयाेजित हुआ सीधा संवाद कार्यक्रम सीएम ने पंचायत सचिवालय को सशक्त बनाने का दिया निर्देश पंचायत स्वयंसेवकों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की दी नसीहत पाकुड़ : पाकुड़ सदर प्रखंड के कुल 36 पंचायतों के मुखिया व स्वयंसेवकों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को शहरकोल पंचायत भवन में […]

सदर प्रखंड के शहरकोल में आयाेजित हुआ सीधा संवाद कार्यक्रम

सीएम ने पंचायत सचिवालय को सशक्त बनाने का दिया निर्देश
पंचायत स्वयंसेवकों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की दी नसीहत
पाकुड़ : पाकुड़ सदर प्रखंड के कुल 36 पंचायतों के मुखिया व स्वयंसेवकों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को शहरकोल पंचायत भवन में वीसी के माध्यम से सीधा संवाद किया. संवाद के दौरान प्रखंड के सभी पंचायतों में किये जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री ने ली. साथ ही पंचायत में बहाल किये गये स्वयंसेवकों से भी मुख्यमंत्री श्री दास ने वार्ता कर पंचायत की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री श्री दास ने वीसी के माध्यम से मुखिया व स्वयंसेवकों से सीधी बात के दौरान निर्देश दिया कि पंचायत सचिवालय को सशक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है. प्रत्येक पंचायत सचिवालय जब सशक्त होंगे तो पंचायत का विकास स्वत: होगा. उन्होंने मुखिया व पंचायत स्वयंसेवकों को ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही.
साथ ही 14वीं वित्त आयोग, स्वच्छता अभियान, मनरेगा योजनाओं की भी जानकारी ली. उपरोक्त मौके पर उपायुक्त ए मुथु कुमार, उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, डीपीआरओ प्रमोद झा, बीडीओ रौशन कुमार साह, मुखिया संघ के अध्यक्ष चित्रलेखा गोंड, इलामी पंचायत की मुखिया मिसफिका के अलावा अन्य मौजूद थे. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित द्वाकारा भवन में सोमवार को वेबकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री के मुखिया एवं स्वयंसेवकों को संबोधन किये जाने को दिखाने की व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड के बलियाडंगाल सीएसपी में भी मुखिया की उपस्थिति में यह व्यवस्था की गयी. मुख्यमंत्री ने वेबकास्ट के माध्यम से 14वीं वित्त आयोग, स्वच्छता अभियान तथा स्वयंसेवकों से ली जानेवाली सेवाओं के बारे में संबोधित करते हुए जानकारी दी. प्रखंड के अन्य पंचायतों में इंटरनेट की उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग जगहों पर व्यवस्था की गयी थी. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में सोमवार को मुखिया, पंचायत स्वयंसेवकों को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वेबकास्ट के माध्यम से संबोधित किया. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सीधे संवाद किया. मुख्यमंत्री ने मनरेगा, 14वीं वित्त योजना सहित कई बिंदुओं पर अहम जानकारी दी. हालांकि नेटवर्क के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काफी परेशानी हुई. मौकेक पर प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी प्रसनजीत मंडल, मुखिया वर्षण हेंब्रम, कुसुम देवी, दीपा मालतो सहित अन्य मौजूद थे. वहीं हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री का सीधा संवाद वेबकास्ट के माध्यम से चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें