25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बेची गयी दो लड़कियों को पुलिस लायी वापस

पाकुड़ : बेहतर रोजगार दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा कर बेच दिये जाने मामले के उजागर होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो लड़कियों को दिल्ली से वापस लाया है. जानकारी के मुताबिक पाकुडि़या थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव निवासी शिवलाल मुर्मू ने ग्रामीणों के साथ मिल कर महेशपुर थाना क्षेत्र […]

पाकुड़ : बेहतर रोजगार दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा कर बेच दिये जाने मामले के उजागर होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो लड़कियों को दिल्ली से वापस लाया है. जानकारी के मुताबिक पाकुडि़या थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव निवासी शिवलाल मुर्मू ने ग्रामीणों के साथ मिल कर महेशपुर थाना क्षेत्र के सिमलढाब निवासी बालक मड़ैया 35 को पकड़ कर पिछले दिनों थाना को सुपुर्द किया था. जिसमें कहा गया था कि डेढ़ साल पूर्व बालब मड़ैया ने बेहतर रोजगार दिलाये जाने के नाम पर उनकी नाबालिग बेटी सहित कुल तीन आदिवासी लड़कियों को बहला-फुसला कर दिल्ली ले जाया गया है.

जो अब तक वापस नहीं आयी है. उपरोक्त मामले में थाना कांड संख्या 59/16 भादवि की धारा 370, 371/34 के तहत मामला दर्ज करते हुए बालक मड़ैया को जेल भेज दिया था. वहीं पूछताछ के दौरान बालक मड़ैया से पुलिस को मिली पूरी जानकारी के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए परिजनों को पुलिस पदाधिकारियों के साथ दिल्ली भेजा था. जहां से दो लड़की को सकुशल वापस लाया गया है. गौरतलब हो कि तीन लड़की में से एक लड़की किसी तरह पहले ही दिल्ली से भाग कर वापस अपने परिजनों के पास आ पहुंची थी. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ था. इधर दिल्ली से वापस लाये गये दोनों लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेम्ब्रम ने कहा कि विगत 25 दिसंबर को महेशपुर थाना क्षेत्र के सिमलढाब निवासी बालक मड़ैया को ग्रामीण पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया था और आरोप लगाया था कि तीन लडकी को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाया गया है. जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए उपरोक्त युवक को जेल भेज दिया गया था और इसी मामले में पुलिस ने दिल्ली से दो लड़की को वापस लाया है. मामले की तहकीकात चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें