17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्न में डूबे पाकुड़वासी

नववर्ष. उल्लास व उमंग के साथ किया नये साल का स्वागत पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को नया साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. सुबह से ही पिकनिक मानने के लिए जिले के लोग पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचने लगे थे. क्या बच्चे और क्या जवान, बुजुर्गों ने […]

नववर्ष. उल्लास व उमंग के साथ किया नये साल का स्वागत

पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को नया साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. सुबह से ही पिकनिक मानने के लिए जिले के लोग पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचने लगे थे. क्या बच्चे और क्या जवान, बुजुर्गों ने भी उमंग के साथ नये साल का जश्न मनाने पिकनिक स्थलों पर पहंचे. जिला मुख्यालय के गोकुलपुर स्थित लड्डू बाबू आम बगीचा में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपने परिजनों व अपने दोस्तों के साथ गाजे-बाजे के साथ पिकनिक स्पॉट पहुंचे. पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने लजीज व्यंजनाें का मजा लिया तो युवकों की टोली ने डीजे की धुन पर ठुमका लगाते दिखे.

नववर्ष के प्रथम दिन ठंड काफी कम रहने के कारण सैलानियों को ठंड से काफी राहत रहा. अन्य दिनों के अनुपाद में रविवार को ठंड का प्रकोप काफी कम रहा. जिला मुख्यालय मुख्यालय के गोकुलपुर, दुर्गापुर सहित अन्य जगहों के मैदान में सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं पाकुड़ स्थित सिदो कान्हू मुुर्मू पार्क में भी सैलानियों की काफी भीड़ लगी रही. जिला मुख्यालय के गोकुलपुर स्थित लड्डू बाबू आम बगिचा में सैलानियों की भीड़ को लेकर जवानों की तैनाती पुलिस अधिकारियों के साथ की गयी थी. खुद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम, थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद, हरिदुगन होरो सहित अन्य पुलिस अधिकारी गश्ति करते दिखे.

पार्क में भी उमड़ी भीड़

नये साल के मौके पर जिला मुख्यालय के सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क में भी लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. पार्क में शहर के मध्यम एवं खास वर्ग के लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे. अपने घरों से बनाकर लाये गये व्यंजनों का मजा लिया.

मंदिरों में भी लगी रही भीड़

नववर्ष के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों मे भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. शहर के तलुवाडांगा स्थित महाकाल शक्तिपीठ, शिव शितला मंदिर, सिंहवाहिनी मंदिर सहित अन्य जगहों के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख- समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं की. नये साल के मौके पर ईशाकपुर स्थित दिवान वीर मजार पर भी लोग भारी कादार में पहुंचे. धार्मिक स्थलों पर लोगो ने पूजा अर्चना एवं इबादत कर सुख-समृद्धि की कामना की.

मांस, मछली व अंडा की भी हुई जमकर बिक्री

नववर्ष पर जिले के विभिन्न मांस, मछली व अंडा की जमकर बिक्री हुई. जिले में खस्सी का मांस 500 रुपये किलो, देशी मुर्गा 400 रुपये किलो, पॉल्टी मुर्गा 150 रुपये किलो, मछली 150 से 400 रुपये किलो की दर एवं अंडा 72 रुपये दर्जन के हिसाब से ब्रिकी हुई. मांस, मछली व अंडे के दुकानों में सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ लगी रही. खासकर मांस के दुकानों में खरीदारों की काफी भीड़ दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें