23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन की मांग को लेकर लाभुकों ने जताया विरोध

राशन की मांग पर विरोध जताते लाभुक. हिरणपुर : प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के छोटा केंदुआ गांव के दर्जनों कार्डधारियों ने मंगलवार को बीडीओ को आवेदन देकर चौकीढाप के डीलर से अनाज लेने में असहमति जतायी है. वार्ड सदस्य पुष्पलता मरांडी के नेतृत्व में दर्जनों कार्डधारियों ने बीडीओ को बताया कि बीते नौ साल […]

राशन की मांग पर विरोध जताते लाभुक.

हिरणपुर : प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के छोटा केंदुआ गांव के दर्जनों कार्डधारियों ने मंगलवार को बीडीओ को आवेदन देकर चौकीढाप के डीलर से अनाज लेने में असहमति जतायी है. वार्ड सदस्य पुष्पलता मरांडी के नेतृत्व में दर्जनों कार्डधारियों ने बीडीओ को बताया कि बीते नौ साल से हमलोग करीब 100 से ज्यादा कार्डधारी बिना कोई शिकायत के अपने नजदीकी डीलर शुभदीप एसएचजी वीरगांव से अनाज लेते आ रहे हैं. परंतु नवंबर माह में कार्डधारियों को बिना जानकारी दिये ही चौकीढाप के डीलर के पास राशन लेने को कहा गया. ग्रामीणों ने बताया कि चौकीढाप के डीलर से राशन लेने में उन्हें काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों चौकीढाप के डीलर के विरुद्ध नियमित दुकान नहीं खोले जाने का आरोप लगाया. मामले को लेकर बीडीओ मो जफर हसनात ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी तथा समस्या से वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें