पाकुड़िया : प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में महीनों से ट्रांसफार्मर नहीं रहने के कारण अंधेरा छाया हुआ है. ज्ञात हो कि तिलवेरिया, ढोलकट्टा, रामदेव कुंडी, कालीडीह, बनियापसार, मोहनपुर, सरसाबांध, खक्सा, चंदना, गोविंदपुर, बागाबाड़ी, चुनपाड़ा गांव में बीते कई महीनों से ट्रांसफाॅर्मर नहीं रहने के कारण बिजली नहीं पहुंची है. ट्रांसफार्मर नहीं रहने की सूचना ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गयी है. बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया है.
प्रखंड बिजली उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष हारुण रसीद ने बताया कि ट्रांसफार्मर नहीं रहने वाले गांवों की सूची कनीय अभियंता को उपलब्ध करा दी गयी है. बावजूद गांव में ट्रांसफार्मर लगाये जाने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. मामले को लेकर कनीय अभियंता ने बताया कि अभी ट्रांसफार्मर मौजूद नहीं है. दो-तीन दिन में ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही गांवों में ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा.