पाकुड़ : शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में झारखंड शिक्षा परियोजना पाकुड़ के सौजन्य से बाल समागम के तहत जिलास्तरीय खेलकूद सह विज्ञान व गतिण विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त ए मुथु कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, अपर सर्माहत्ता सुधीर बाड़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकु शुक्ला, बीस सूत्री के सदस्य हिसाबी राय ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा आदिवासी नृत्य व पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. उपायुक्त ए मुथु कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ
-साथ खेलकूद भी जरूरी है. इससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा में निखार आता है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को विद्यालयों में बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ खेलकूद के सामग्री को भी विद्यालय में दिया जाता है. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इसमें बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. इस जिप उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकु शुक्ला, बीस सूत्री के सदस्य हिसाबी राय ने भी अपने-अपने विचार रखे.
मौके पर प्रभारी एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा, बीइइओ रामनरेश राम, राजेंद्र प्रसाद, एलिजावेड मरांडी, एमलिन सुरेन, मुकेश कुमार, बीपीओ गणेश कुमार भगत, वेनाड हेंब्रम, अमृत ओझा, ऋषि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. खेलकूद व प्रदर्शनी पर अब्बल आने वाले बच्चों को परियोजना के द्वारा सम्मानित किया गया.
छात्रों ने निकाला मार्च पास्ट
कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी विद्यालय के बच्चों द्वारा बीइइओ के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया. इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. संस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा हिन्दी, बंगाल सहित अन्य देश भक्ति गीतों में नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया.
डीसी ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी का उपायुक्त ए0मुथु कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला सहित अन्य ने बारी-बारी से सभी विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों के विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रदर्शनी के दौरान जल संचय, नाप-तौल उपकरण, प्रदूष्रण मुक्त, स्वच्छता आदि विषयों पर आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गयी थीृ
मंचासीन पदाधिकारी, मार्च पास्ट निकालते बच्चे व विज्ञान प्रदर्शनी दिखाते बच्चे .
छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के बीच कुल 29 खेल का आयोजन किया गया. इसमें 100, 200,400, 800 मीटर दौड़, बालक-बालिका के लिए 50 मीटर बोरा दौड़, चित्रांकन, वाद विवाद, तत्कालिक भाषण, निबंध, लंबी कूद, उंची कूद सहित अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में
प्रखंड स्तरीय खेलकूद में प्रथम आये प्रतिभागी शामिल हुए. कार्यक्रम समापन के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को उपायुक्त ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.