12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा कर मुहल्लावासी बनवा रहे नाली

पाकुड़:नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 के बड़ी अलीगंज मुहल्ले में जेल के पीछे रहने वाले लोगों द्वारा पानी की निकासी को लेकर आपस में चंदा उठा कर नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नगर पंचायत सहित वार्ड पार्षद द्वारा पानी की निकासी व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किये जाने की वजह से मुहल्लेवासियों को […]

पाकुड़:नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 के बड़ी अलीगंज मुहल्ले में जेल के पीछे रहने वाले लोगों द्वारा पानी की निकासी को लेकर आपस में चंदा उठा कर नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नगर पंचायत सहित वार्ड पार्षद द्वारा पानी की निकासी व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किये जाने की वजह से मुहल्लेवासियों को उक्त कदम उठाना पड़ा है. मुहल्लेवासी खालिद हुसैन, एकरामुल हक, जमाल अहमद, मो. बदरूद्दीन, मो. जाफर आदि ने बताया कि पानी की निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.

उक्त लोगों ने बताया कि अनेकों बार नाली निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया परंतु कोई कदम नहीं उठाया गया. मुहल्ले के लोगों द्वारा घर-घर से चंदा इकट्ठा कर नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है. उक्त मामले को लेकर वार्ड पार्षद रतन सरदार ने बताया कि आवंटन की कमी के कारण नाली निर्माण का कार्य नहीं कराया जा सका है. उन्होंने बताया कि राशि आते ही नाली का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें