लिट्टीपाड़ा : मलेरिया व सेरेब्रल मलेरिया का डेंजर जोन बन चुके लिट्टीपाड़ा प्रखंड में चार मासूमों की जान चले जाने व लगभग 1100 लोग सेरेब्रल मलेरिया से पीड़ित हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागी है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को लिट्टीपाड़ा के प्रभावित गांवों में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया है.
गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रामजी भगत, मलेरिया पदाधिकारी डॉ आरपी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रभावित गांव झबरी पहुंच कर पीड़ित परिवारों के बीच उपरोक्त मच्छरदानी का वितरण किया. गौरतलब हो कि लिट्टीपाड़ा के विभिन्न गांव में तेजी से मलेरिया व सेरेब्रल मलेरिया का कहर बढ़ गया है. पिछले दिनों प्रखंड क्षेत्र के निपनिया गांव सहित अन्य गांव में चार मासूम की मौत सेरेब्रल मलेरिया के कारण हो चुकी है.
उपायुक्त ए मुथु कुमार द्वारा पूर्व में ही अविलंब स्वास्थ्य विभाग को मच्छरदारी विरतण करने का निर्देश दिया था. परंतु विभाग द्वारा मच्छरदारी वितरण काफी विलंब किया गया है. गौरतलब हो कि उपरोक्त मामले को लेकर प्रभात खबर ने कई बार प्रमुखता पूर्वक समाचार भी प्रकाशित किया है. बहरहाल देर से ही सही विभाग द्वारा मेडिकेटेड मच्छरदारी का वितरण किये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.