22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्रामपुर को नशामुक्त बनाने का संंकल्प

ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय कहा, शराब पीकर घूमने पर लगाया जायेगा दंड पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर रविवार को देर शाम ग्रामीणों ने एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी हबीबुर रहमान उर्फ बबलु शेख ने किया. बैठक में स्पष्ट रूप से […]

ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय

कहा, शराब पीकर घूमने पर लगाया जायेगा दंड
पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर रविवार को देर शाम ग्रामीणों ने एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी हबीबुर रहमान उर्फ बबलु शेख ने किया. बैठक में स्पष्ट रूप से यह निर्णय लिया गया कि गांव में अगर शराब बेचते या पी कर घूमते पाये जाते हैं तो उन्हें बैठक कर दंड दिया जायेगा.
साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी जायेगी. बैठक में संग्रामपुर, कुंवरपुर व नौरोत्तमपुर के ग्रामीण मौजूद थे. बैठक के दौरान नशामुक्त पंचायत बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों से राय भी ली गई. मौके पर मौजूद हबीबुर रहमान उर्फ बबलु शेख ने कहा कि शराब के नशे में ही लोग गलत काम करते हैं. शराब के बढ़ते प्रचलन ने खास कर युवा वर्ग के लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा है. युवा आज अपने रास्ते से भटक रहे हैं. कहा : शराब के प्रचलन को पूरी तरह रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है.
पंचायत को नशामुक्त पंचायत बना कर ही स्वच्छ व सुंदर समाज का निर्माण किया जा सकता है. वहीं हाजी अब्दुल रहमान ने कहा कि शराब के ठेकेदारों द्वारा खास कर युवा वर्ग के लोगों को शराब का लत लगा कर रास्ते से भटकाने का काम कर रहा है. समाज के हर एक आदमी जब तक एकजूट हो कर शराबबंदी पर पहल नहीं करेंगे पंचायत को नशा मुक्त बनाना असंभव है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि संग्रामपुर पंचायत को नशा मुक्त बनाये जाने को लेकर सहयोग करें. मौके पर कमरूद्दीन शेख, अनिकुल आलम, सफीउर रहमान, अबुताहिर शेख, कदम रसूल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें