बैठक में पंचायतों को ओडीएफ बनाये जाने पर हुई समीक्षा
अब तक 10039 शौचालय का हो चुका निर्माण
पाकुड़ : पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रास बिहारी सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रखंड समन्वयक, संकुल समन्वयक व विभाग के कनीय अभियंताओं के साथ बैठक किया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में ओडीएफ पंचायत घोषित किये जाने को लेकर लिये गये लक्ष्य की समीक्षा की गई. बताया गया कि 2016-17 के लिए गये लक्ष्य के तहत कुल 28110 शौचालय का निर्माण कराया जाना था. जिसमें अब तक 10039 शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है.
कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम जिले के पाकुड़िया व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी पंचायतों को ओडीएफ पंचायत घोषित किया जाना है. उन्होंने अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही बैठक में मौजूद प्रखंड समन्वयक, संकुल समन्वयक व कनीय अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लायें ताकि लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा : गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा के अलावे अन्य मौजूद थे.