पाकुड़ : शहर के विषहरीतल्ला स्थित अंशु कला केंद्र में रविवार को वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज के डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी, राम चटर्जी, पीके आचार्य उपस्थित थे. बच्चों के बीच चित्रकला, संगीत, नृत्य, हास्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथि का मन मोह लिया.
डॉ प्रसनजीत मुखर्जी ने कहा कि बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन होने से बच्चों के बीच छिपे प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. बच्चों को सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. प्रतियोगिता में कुल 33 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को अंशु कला केंद्र द्वारा पुरस्कर स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके अंशु कला केंद्र के सुरजीत घोष, इंद्रजीत घोष, कुमार गौरव, प्रलय कर, दीप सीखा, नेहा सहित अन्य उपस्थित थे.