पाकुड़ : काफी दिनों से चीटफंड कंपनी चलाये जाने की सूचना पर गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल व एसडीपीओ संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के कालीभषाण पोखर के समीप एक मकान में चलाये जा रहे कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया. जानकारी के मुताबिक अनुमंडल पदाधिकारी श्री लाल को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड नामक चीटफंड कंपनी का संचालन कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है.
इसी सूचना पर छापेमारी करते हुए उपरोक्त कार्यालय के सभी कागजातों को जब्त करते हुए कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही कार्यालय में कार्यरत दो युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. छापेमारी के दौरान एसडीपीओ संतोष कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे.