अमड़ापाड़ा : कोल परियोजना के भूतपूर्व कार्यकारी निदेशक स्व0 दीनानाथ शरण के सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को प्रखंड के आमिरजोला स्थित पैनम कार्यालय में कोल प्रबंधन के कमियों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर वरीय प्रबंधक जेम्स मुर्मू ने कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही उन्हें श्रद्धाजंली देते हुए उनकी आत्मा के शांति के लिये एक मिनट का मौन भी रखा गया. वरीय प्रबंधक जेम्स मुर्मू ने कहा कि स्व0 शरण के अधूरे सपनों को पूर्ण करने की दिशा में कटिबद्ध है. स्व0 शरण ने अमड़ापाड़ा को नया मोड दिया है. अब मात्र उनकी स्मृति ही शेष है वे सदैव हमलोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगे.
कोल कंपनी के गौतम सामंतो ने कहा कि इस कोल परियाजना के विकास में स्व0 शरण की भुमिका अहम और महत्वपूर्ण है. इस कोल परियोजना के आधार में उनका अतुलनीय योगदान है. इस अवसर पर सर्वे अधिकारी राजेश कुमार कर्ण, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सुदीप सी, डॉ जगदीश प्रसाद, मो0 राजा सहित अन्य उपस्थित थे. मालूम हो कि 12 अक्टुबर 2009 को छोटा पहाड़पुर गांव के निकट भूतपूर्व कार्यकारी निर्देशक स्व0 शरण व शीतल प्रसाद की मॉर्निग वॉक के दौरान हत्या कर दी गई थी. उक्त घटना के वर्षी पर 12 अक्टुबर 2010 को पैनम कोल परियोजना के सहयोग से आलुबेड़ा ग्राम प्रधान कुबराज मुर्मू द्वारा आमिरजोला कार्यालय में कांस्य स्थापित की गई थी.