पाकुड : रेलवे स्टेशन परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में महाअष्टमी को लेकर विशेष पूजा की गयी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-पंडाल में उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए पूजा समिति द्वारा व्यापक व्यवस्था भी की गयी थी.
महिला श्रद्धालु ललिता कुमारी, दीपा साहा, पूजा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, विभा पटेल, सुधा कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, मनीषा कुमारी ने बताया कि पूजा समिति द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी थी. समिति के संयुक्त सचिव प्रणव कुमार सिन्हा ने बताया कि पूजा को लेकर पूजा समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है. इधर कलिकापुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में महाअष्टमी पर पुष्पांजलि को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.