हिरणपुर के रानीकोला गांव की घटना
हिरणपुर : थाना क्षेत्र के घाघरजानी पंचायत के रानीकोला में गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, घाघरजानी पंचायत के रानीकोला वार्ड संख्या नौ की रानी हेंब्रम (33) का विवाह महेशपुर थाना क्षेत्र के बागडूबा गांव निवासी फिलिप सोरेन के साथ लगभग पांच वर्ष पूर्व हुआ था. फिलिप सोरेने की पहले भी दो पत्नी है. रानी हेंब्रम फिलिप सोरेन की तीसरी पत्नी थी.
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलिप सोरेन की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. जबकि दूसरी पत्नी घर पर है. उसने धोखे से रानी हेंब्रम के साथ शादी की थी. शादी के बाद रानी हेंब्रम को एक लड़का भी हुआ था, जिसकी लगभग एक साल पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. आपसी कलह के बाद रानी हेंब्रम ने फिलिप सोरेन के साथ जाने से मना कर दिया था और तलाक दिये जाने पर जोर दिया था. इसी विवाद को लेकर कई बार पंचायत में भी मामले को रखा गया था. इधर गुरुवार की देर शाम रानी हेंब्रम घर से कुछ दूरी पर चापानल में पानी भरने गयी थी. वहीं पहले से घात लगाये बैठे पति फिलिप सोरेन ने चाकू से रानी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद फिलिप सोरेन वहां से भाग निकला. इधर, मामले की जानकारी मिलने पर परिजन रानी हेंब्रम को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.