मामला लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी का
Advertisement
छापेमारी करने गयी पुलिस को घेरा निकाली पुलिस जीप की हवा
मामला लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी का मोटरसाइकिल चोरी मामले में छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस एसडीपीओ के पहुंचने पर हुआ मामला शांत लिट्टीपाड़ा : मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस को तालपहाड़ी के ग्रामीणों ने घंटों घेरे रखा. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महेश प्रसाद, एसआइ […]
मोटरसाइकिल चोरी मामले में छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
एसडीपीओ के पहुंचने पर हुआ मामला शांत
लिट्टीपाड़ा : मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस को तालपहाड़ी के ग्रामीणों ने घंटों घेरे रखा. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महेश प्रसाद, एसआइ शिव शंकर भगत सहित अन्य पुलिस बल तालपहाड़ी निवासी नारायण साहा को पकड़ने गयी थी. छापेमारी के क्रम में नारायण साहा के नहीं मिलने पर उसके भाई भूषण साहा को जबरन थाना ला रही थी. इसी क्रम में भूषण साहा की पत्नी द्वारा इसका विरोध किया.
महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके विरोध में गांव की महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा पुलिस जीप को घेर लिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों द्वारा आक्रोशित हो कर पुलिस जीप का हवा भी निकाल दिया. बाद में घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ संंतोष कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजीत सिंह सहित अन्य पुलिस बल वहां पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस क्रम में घंटों पुलिस को ग्रामीणों के कोप का सामना करना पड़ा. इधर एसडीपीओ संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गश्ती के क्रम में गांव पहुंचने पर गलतफहमी से ग्रामीणों व महिलाओं द्वारा पुलिस जीप को रोक कर जीप का हवा निकाल दिया गया था. सूचना मिलते ही वहां पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया गया था. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement